केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के आतिथ्य में बायपास स्थित होटल शेरेटन में होने वाले कार्यक्रम में पूर्व व वर्तमान क्रिकेटर शामिल होंगे। कुंबले बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे, जबकि सिंधिया शाम को शहर आएंगे। मध्यप्रदेश टीम के रणजी चैंपियन बनने पर एमपीसीए ने दो करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की थी, जबकि इतनी ही राशि बीसीसीआई द्वारा भी दी जाएगी।

बता दें कि पहले यह कार्यक्रम जुलाई में होना था, लेकिन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था, जिसके बाद एमपीसीए ने यह कार्यक्रम में स्थगित कर दिया था। मध्यप्रदेश 43 बार के रणजी चैंपियन मुंबई को हराकर इस साल रणजी चैंपियन बनी थी।