उज्जैन ।  शारदीय नवरात्र में माता हरसिद्धि चांदी के नए सिंहासन पर विराजित होंगी। मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा देवी के लिए चांदी के नए सिंहासन का निर्माण कराया जा रहा है। अलग-अलग भाग में तैयार हो रहे सिंहासन का एक हिस्सा बनाकर तैयार हो गया है। अश्विन शुक्ल प्रतिपदा 26 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन के रहेंगे। ऐसे में शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार नवरात्र में माता हरसिद्धि चांदी के नए सिंहासन पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन देगी। मंदिर प्रबंधक अवधेश जोशी ने बताया चांदी के सिंहसान का निर्माण चल रहा है। दीपमालिका की बुकिंग भी जारी है। शारदीय नवरात्र के नौ दिन मंदिर में भक्तों के सहयोग से दीप मालिका प्रज्वलित की जाएगी। नवरात्र में अधिक भक्तों को दीपमालिका प्रज्वलित कराने का लाभ मिलसके, इसलिए मंदिर प्रशासन द्वारा नवरात्र में दीप मालिका की सामूहिक बुकिंग की जाती है। भक्त 3100 रुपये में दीपमालिका की बुकिंग करा सकते हैं।

आज विराजेंगी महालक्ष्मी, कल लगेगा छप्पन भोग

महाराष्ट्रीयन परिवारों में शनिवार को अनुराधा नक्षत्र में महालक्ष्मी का आगमन होगा। रविवार को छप्पन पकवानों का भोग लगाया जाएगा। सोमवार को देवी की विदाई होगी। महालक्ष्मी के आगमन को लेकर समाजजन में उत्साह का माहौल है। घर आंगन को फूलों व रंगोली से सजाया जा रहा है। सुबह विधि विधान के साथ ज्येष्ठ गौरी के रूप में महालक्ष्मी को विराजित कर पूजा अर्चना की जाएगी। रविवार को दूसरे दिन देवी की खूब आवभगत होगी, नैवेद्य में 15 प्रकार की सब्जी, 15 प्रकार की चटनी, मिष्ठान, दाल, भात, रोटी, पूरी, भजिए, पूरनपोली, सेंवई की खीर, पातल भाजी सहित छप्पन प्रकार के पकवान परोसे जाएंगे। अनेक परिवारों में भोज का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को दोपहर में विधि विधान के साथ देवी की विदाई होगी।