ट्रेनों में चुन सकेंगे मनपसंद बर्थ
भोपाल । ट्रेन में सफर करने से पहले जब आप अपने मोबाइल, लैपटाप या कंप्यूटर पर रिजर्वेशन की स्थिति देखते हैं, तो सिर्फ खाली बर्थ की संख्या का ही पता चल पाता है। अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा नया साफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है, जिसके जरिए यात्री ट्रेन में अपनी मनपसंद बर्थ चुन सकेंगे। इस नए साफ्टवेयर में यात्रियों को पता चल सकेगा कि ट्रेन में कौनसी बर्थ फिलहाल खाली है और किस बर्थ पर रिजर्वेशन हो चुका है। ऐसे में वे उपलब्ध बर्थों में से अपनी पसंद की बर्थ को चुन सकेंगे।
अपनी पसंद की बर्थ का आप्शन
वर्तमान में आनलाइन बुकिंग करते समय यात्रियों को सिर्फ यह पता चलता है कि ट्रेन में कितनी बर्थ खाली हैं। इसके अलावा उसके पास विकल्प रहता है कि वे लोअर, मिडिल, अपर, साइड लोअर और साइड अपर में से अपनी पसंद की बर्थ का आप्शन डाल सकता है, लेकिन उसे यह पता नहीं चलता कि जिस आप्शन को वह चुन रहा है, वो बर्थ वाकई में खाली है भी या नहीं। बर्थ उपलब्ध न होने की स्थिति में आयु वर्ग के आधार पर आइआरसीटीसी द्वारा दूसरी बर्थ पर आरक्षण कर दिया जाता है। इसका पता तभी चलता है, जब बर्थ बुक हो जाती है। ऐसे में यात्रियों को निराशा का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए आइआरसीटीसी द्वारा नए साफ्टवेयर पर काम किया जा रहा है। इस साफ्टवेयर को रेलवे के सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) से जोड़ा जाएगा। जैसे-जैसे आनलाइन और आफलाइन टिकट बुक होते जाएंगे, वैसे-वैसे नए साफ्टवेयर में बर्थ पर क्रास का निशान लगता चला जाएगा। ऐसे में यात्री जब टिकट बुक करेंगे, तो उन्हें पता चल सकेगा कि कौन सी बर्थ फिलहाल खाली पड़ी हुई हैं। इसमें स्क्रीन पर कोच का पूरा डायग्राम भी नजर आएगा।