Xiaomi Pad 6 Max चीन में 14 अगस्त को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है । Xiaomi Pad 6 और Pad 6 Pro के बाद यह ब्रांड की ओर से तीसरी Pad 6-सीरीज की पेशकश होगी। Xiaomi ने टैबलेट की कुछ स्पेक्स की पुष्टि करने के लिए कुछ Weibo पोस्ट जारी किए हैं।

Xiaomi ने पुष्टि की है कि Xiaomi Pad 6 Max 14 अगस्त को चीन में लॉन्च होगा। इसमें 14 इंच का डिस्प्ले, 8 स्पीकर और डुअल रियर कैमरा सेटअप भी होगा। टैबलेट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC चिपसेट से लैस होगा।

Xiaomi Pad 6 Max की स्पेक्स

Xiaomi Pad 6 Max स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर से लैस है, जो आज उपलब्ध सबसे पॉवरफुल मोबाइल प्रोसेसर में से एक है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज भी होगी। टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर चलेगा जिसके ऊपर MIUI 14 स्किन होगी। इसमें 2K रेजोल्यूशन वाला 14 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट भी होगा। टैबलेट में 8 स्पीकर होंगे जिन्हें हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया है।

Xiaomi Pad 6 Max की खूबियां

डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। फ्रंट फेसिंग कैमरा 8MP का होगा. टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी भी होगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi Pad 6 Max एक बजट टैबलेट है जो एक पॉवरफुल प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है।

Xiaomi Pad 6 Max के फीचर्स

प्रोसेसर:  स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC
डिस्प्ले:  2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 14-इंच IPS LCD डिस्प्ले
म्यूजिक:  हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किए गए 8 स्पीकर
कैमरा:  ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (50MP + 13MP)
फ्रंट कैमरा:  8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा
बैटरी:  67W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी
MIUI : 14 स्किन के साथ एंड्रॉइड 13