लगातार गिरावट के बाद हरे निशान पर अमेरिकी जीडीपी
अमेरिका में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) लगातार दो तिमाहियों में गिरावट के बाद सकारात्मक दायरे में वापस आ गया है। अमेरिका को तकनीकी मंदी से उबारते हुए 2022 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की अर्थव्यवस्था 2.6 फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ी। बता दें कि वास्तविक जीडीपी में लगातार दो तिमाहियों में नकारात्मक वृद्धि दर्ज होने पर इसे तकनीकी मंदी के रूप में परिभाषित किया जाता है।
अमेरिका के आर्थिक विश्लेषण ब्यूरो ने गुरुवार को कहा, "वास्तविक जीडीपी में वृद्धि निर्यात, उपभोक्ता खर्च, गैर-आवासीय निश्चित निवेश, संघीय सरकारी खर्च और राज्य और स्थानीय सरकारी खर्च में वृद्धि दिखी है। हालांकि इस दौरान आवासीय निश्चित निवेश और निजी इन्वेंट्री निवेश में आंशिक रूप से कमी भी दर्ज की गई है।बता दें कि यूएस ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस के आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी-मार्च और अप्रैल-जून तिमाही में वास्तविक जीडीपी में क्रमशः 1.6 फीसदी और 0.6 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी।