कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेता ने कांग्रेस के एक नेता को अपना गुरु बताया है।असल में, हुबली-धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार महेश तेंगिंकाई ने हुबली में मूरुसवीर मठ पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने मनमहाराज निरंजन गुरुसिद्ध राजयोगिंद्र महास्वामीजी से मुलाकात की।

तेंगिंकाई ने आगे कहा कि भाजपा चाहती है कि नई पीढ़ी राजनीति में आए। हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से हमारे जीतने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति एजेंडा नहीं होना चाहिए। भाजपा 'सबके साथ, सबके विकास' के अनुसार काम करती है।कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने बीएल संतोष पर निशाना साधते हुए कहा था कि कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जो हो रहा है, उससे पता चलता है कि लिंगायत समुदाय के लोग परेशान हैं। बीएल संतोष के रवैये से हर कोई परेशान है। यह पार्टी की पूरी प्रणाली को प्रभावित कर रहा है।