आवारा कुत्तों ने आठ साल के मासूम को उतारा मौत के घाट
हैदराबाद । तेंलगाना के वारंगल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, वारंगल में कुत्तों के आतंकी की खौफनाक घटना सामने आई है। कुत्तों ने एक मासूम को नोच खाया। आठ साल के एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। यह घटना काजीपेट रेलवे क्वार्टर के पास शुक्रवार सुबह हुई।सत्तारूढ़ बीआरएस विधायक डी विनय भास्कर ने संवाददाताओं को बताया कि जिस लड़के के माता-पिता रोजी-रोटी की तलाश में उत्तर प्रदेश से आए थे, उस पर कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया जब वह शुक्रवार सुबह काजीपेट रेलवे स्टेशन पर शौच के लिए गया था। घटना उस समय हुई जब लड़के के माता-पिता एक दुकान पर गए हुए थे। आवारा कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह से नोंच-नोंच कर खा लिया।आठ साल के मासूम ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर के बेटे छोटू के रूप में हुई है। बच्चे के माता-पिता उसे खून से लथपथ देखकर स्तब्ध रह गए और फूट-फूट कर रोने लगे।