निरंजनपुर के सिख समाज ने लिया चुनाव में भाग लेने का फैसला
मोनू भाटिया ने समाज जनों से किया संवाद
इंदौर । श्री गुरु सिंघ सभा के 6 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव में एक बड़ा मोड कल उस समय आ गया जब निरंजनपुर क्षेत्र में रहने वाले सिख समाज के नागरिकों ने इस चुनाव में भाग लेने का फैसला ले लिया । इन नागरिकों के द्वारा यह फैसला इस चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोनू भाटिया के साथ संवाद के बाद लिया गया। श्री गुरु सिंह सभा के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद निरंजनपुर में रहने वाले समाज के नागरिकों के द्वारा इस चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया गया था । इन नागरिकों के द्वारा यह तय किया गया था कि वह चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट नहीं डालेंगे । इस क्षेत्र में सिख समाज के 1000 से ज्यादा नागरिक निवासरत है । इस बात की जानकारी श्री गुरु सिंघ सभा के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोनू भाटिया को लगी ।
कल मोनू भाटिया अपने साथियों के साथ निरंजनपुर की संगत से चर्चा करने के लिए पहुंचे । वहां पर उन्होंने नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की । उन्होंने समाजजनों से कहा कि जब हम संगठन के चुनाव में अपने वोट का प्रयोग करेंगे तभी हम संगठन से बेहतर काम की अपेक्षा रख सकेंगे । मोनू भाटिया के साथ हुई चर्चा के बाद सिख समाज की निरंजनपुर संगत के द्वारा इस चुनाव में सक्रियता के साथ भाग लेने का फैसला लिया गया । समाज जनों के द्वारा चुनाव अधिकारी के नाम पर एक पत्र तैयार कर चुनाव में भाग लेने के अपने फैसले की जानकारी दी गई । इस पूरे संवाद का समापन जो बोले सो निहाल के जयकारे के साथ हुआ ।