स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र  भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमको स्थापित कर, जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोड़ना है । इस योजना के लिए सिडबी ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत में प्रथम चरण में 100 जिलो का चयन किया गया है । जहाँ इन स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की जानी है । इन 100 जिलो में एक प्रमुख जिला है झाबुआ ।झाबुआ पुरे भारत में अपनी एक विशिष्ट पहचान लिए है एवं उद्यम के अवसरों की उपलब्धता को देखते हुए सिडबी द्वारा झाबुआ को प्राथमिकता दी गयी है ।

स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र की संचालिका संगीता गोयल ने हमें बताया की हम एक घर-एक उद्यमी के उद्देश्य को ध्यान में रखकर लोगो को भारत सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे एवं समय समय पर उन्हें मार्गदर्शित भी करेंगे । कार्यक्रम में एक्सेस लाइवलीहुड के राज्य प्रबंधक देवेन्द्र साबले, मल्लिका रहाने, विनय वर्मा एवं ईसाफ बैंक के प्रबंधक राम कुमार मौजूद थे ।