विपक्ष पर रविशंकर प्रसाद का कटाक्ष, बोले- चुनाव आते ही कांग्रेस के मारीच घूमने लगे
गुना । विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आपके आसपास कांग्रेस के मारीच घूमने लगे हैं। वोट लेने के लिए यह मारीच बड़े सपने दिखाएंगे, लेकिन आपको अंतर्आत्मा की आवाज को सुनते हुए वोट करना है। यह बात जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ग्राम म्याना में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद ने कही।
दिग्विजय सिंह की संगत में आए कमल नाथ
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कमल नाथ जब से दिग्विजय सिंह की संगत में आए हैं, वह भी उल्टी बयानबाजी करने लगे हैं। उन पर भी दिग्विजय सिंह की संगत का पूरा का पूरा असर हो गया है। प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि जिस तरह से जन आशीर्वाद यात्रा को प्रदेश के साथ गुना की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, उससे लग रहा है कि इस बार बीजेपी प्रदेश में 150 सीटें जीतकर सरकार बनाने वाली है।