दमोह जिला अस्पताल में मरीज ठंडा पानीकी बोतल खरीदने को मजबूर
दमोह जिला अस्पताल में इस भीषण गर्मी में मरीजों और उनके परिजनों को ठंडा पानी पीने नहीं मिल रहा है। यहां लगे वॉटर कूलर गर्म पानी दे रहे हैं। इससे मजबूरी में मरीज बाहर से ठंडे पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।नौतपा में प्रतिदिन तापमान बढ़ने से भीषण गर्मी हो रही है। दो दिन पहले दिन का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका था। ऐसे में लोगों को गला तर करने ठंडे पानी की जरूरत पड़ रही है। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों व परिजनों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। 300 बिस्तर की क्षमता वाली अस्पताल में गैलरी में नल लगाए गए हैं जो गर्म पानी दे रहे हैं। नई ओपीडी के पास आरओ वॉटर कूलर लगा है, उसमें भी ठंडा पानी नहीं निकल रहा है। इसमें तीन बटन दिए गए हैं और तीनों को दबाने पर एक जैसा गर्म पानी ही निकल रहा है। यह आरओ वॉटर पानी ठंडा नहीं कर रहा है।
ओपीडी में सुबह से दोपहर तक मरीजों की भीड़ लगी रहती है। उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए बाजार से ठंडे पानी की बोतल मंगवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है।ट्रॉमा वार्ड के सामने नल तो लगे हैं लेकिन लोग उसका पानी नहीं पी रहे हैं। इनमें भी ठंडा पानी नहीं आता। एमसीएच बिल्डिंग में कैंटीन के पास लगे नल भी गर्म पानी दे रहे हैं। यहां कैंटीन में 10 और 20 रुपये में पानी की बोतल जरूर मिल जाती है जिसे मरीज व उनके परिजन खरीद रहे हैं। अब स्थिति यह है कि मरीज के परिजन घर से ही पानी भरकर ला रहे हैं। डिब्बों में पानी भरकर ठंडा करने के लिए कपड़ा लपेटकर रखे हुए हैं। प्राइवेट वार्डों के पास जरूर वॉटर कूलर में ठंडा पानी उपलब्ध है। यहां तीनों फ्लोर से लोग पानी बोतलों में लेकर वार्ड तक जाते हैं। सर्जिकल, बर्न वार्ड के पास पानी की सुविधा नहीं है।