कांग्रेस  ने एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला  ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि बीजेपी  देश में सबसे बड़ी महंगाई लेकर आई है. उन्होंने कहा कि अब जनता कह रही है कि पीएम मोदी के अच्छे दिन उन्हें नहीं चाहिए.

सुरजेवाला ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘महा-महंगाई- बीजेपी लाई. अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी. दिल्ली और मुंबई में इसकी कीम 949.50 रुपयेलखनऊ में 987.50 रुपयेकोलकाता में 976 रुपयेचेन्नई में 965.50 रुपये है. लोग कह रहे हैं कि कोई वो सच्चे-सस्ते दिन लोटा दे. क्योंकि उन्हें पीएम मोदी जी के अच्छे दिन नहीं चाहिए.गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है.