अहमदाबाद | केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि कभी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर खून की नदियां बहेंगी की धमकी दी जाती थी| लेकिन 370 हटाने के बाद आज किसी में हिम्मत नहीं है कि कोई पत्थर तो दूर कंकड़ उठा ले| अमित शाह बोटाद जिले के ‘किंग ऑफ सारंगपुर’ में नवनिर्मित भोजनालय का उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे| इससे पहले सपरिवार सारंगपुर पहुंचे अमित शाह ने श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की| आज ही अमित शाह की पौत्री का भी जन्म दिन है| अमित शाह ने कहा कि वारासणी में काशी विश्वनाथ, सोमनाथ मंदिर, अंबाजी, पावागढ़ समेत तीर्थधामों का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दृढ़ता के साथ किया है| जबकि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण में हमेशा अवरोध पैदा करने का प्रयास किया| भाजपा के सत्ता संभालने के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सारी बाधाएं खत्म हो गईं| प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया| उन्होंने कहा कि आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही भाजपा का स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है| यह संयोग है कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 की दोपहर एक बजे हुए थी और आज संयोग से दोपहर के 1 बज रहे हैं| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा की स्थापना की थी| उस वक्त हमारी काफी मजाक उड़ाई गई थी| लोकसभा चुनाव में 2 सीट मिलने के बाद राजीव गांधी ने ‘हम दो और हमारे दो’ उल्लेख कर हमारा उपहास उड़ाया था| लेकिन आज वहीं 2 सीटों वाली भाजपा की देश में सरकार है| आजादी के बाद भाजपा ने जब देश की सत्ता संभाली और भारतीय संस्कृति का ध्वज दुनिया में बुलंद करने का काम किया है|