भोपाल  | बोर्ड ऑफिस चौराहे पर मेट्रो की गर्डर लॉन्चिंग के लिए 4 से 15 से जनवरी तक बोर्ड ऑफिस ज्योति टॉकीज और चेतक  ब्रिज की ओर आने जाने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों का ट्रैफिक एमपी नगर के भीतर से गुजरेगा । भारी वाहनों के यहां से गुजरने पर पूरी तरह रहेगी । फिलहाल यहां मेट्रो के साथ गायत्री मंदिर का काम भी चल रहा है और सीएनज खुदाई का फ्लाईओवर जारी है । ऐसी स्थिति में पूरे पखवाड़े तक शहर के इस सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में ट्रैफिक के अस्त - व्यस्त रहने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता । वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी । बोर्ड ऑफिस चौराहे पर ऑवर में पीसीयू 18 हजार होता है । सरकारी दफ्तरों के हब अरेरा हिल्स और शहर के सबसे बड़े कमर्शियल सेंट 4 से 15 जनवरी तक बोर्ड ऑफिस चौराहे से चेतक ब्रिज के बीच वाहनों को नो एंट्री मेट्रो के साथ फ्लाई ओवर और सीएनजी की खुदाई व्यवस्था | एमपी नगर के भीतर से गुजरेंगे दो पहिया और चार पहिया वाहन का भी चल रहा है | एमपी नगर आने - जाने वालों के लिए बोर्ड ऑफिस चौराहा सबसे महत्वपूर्ण जंक्शन है । बोर्ड ऑफिस चौराहा पर सड़क के एक तरफ और दूसरी तरफ स्थित पिलर पर गर्डर की लॉन्चिंग की जाना है । दोनों पिलर पर 7 सेगमेंट लगेंगे ।