ग्वालियर ।  कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के द्वारा महिला पुलिस कर्मी के साथ गाली गलौंच किए जाने और उसे धमकाने के मामले में आज यानी मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। इस दौरान विधायक को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा । पिछली सुनवाई में मामले की शिकायतकर्ता महिला एसआई भी न्यायालय में मोजूद रही। महिला एसआई ने न्यायाधीश के सामने विधायक के खिलाफ गवाही दी और साथ ही इस मामले से जुड़ी वो ऑडियो जिसमे विधायक ने महिला एसआई को गालियां दी है , उसे भी कोर्ट में चलाया गया ।

यह था मामला

बता दें कि विधायक जंडेल पर महिला सब इंस्पेक्टर को फोन पर गाली देने का आरोप लगा है। पुलिस ने एक व्यक्ति की बाइक पकड़ ली थी। उसे छुड़वाने के लिए विधायक ने महिला एसआई से फोन पर बात की थी। और उससे गाली गलोच भी हुई है। विधायक का महिला एसआई से फोन पर बात किए जाने का ऑडियो भी वायरल हो चुका है। मामले में महिला एसआई ने अजाक पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया । पुलिस ने एमएलए के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है। दरअसल, श्योपुर जिले के मानपुर थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक माधवी शाक्य ने एक वाहन चैकिंग के दौरान एक ग्रामीण की बाइक पकड़ ली थी । इसके बाद ग्रामीण अपनी बाइक को वहीं छोड़कर चला गया था। पुलिस बाइक को थाने ले आई थी।