IDFC फर्स्ट बैंक का नेट प्रॉफिट 35 % बढ़ा
दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों में बैंक की बेहतर तस्वीर
मुंबई, 1 नवंबर
सालाना आधार पर मुनाफा 35% बढ़कर ₹751 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम ₹3,950 करोड़ रही.
प्राइवेट सेक्टर लेंडर IDFC फर्स्ट बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के दूसरे क्वार्टर (Q2FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को ₹751 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. यह पिछले साल के इसी अवधी के मुकाबले 35% ज्यादा है.
जुलाई-सितंबर क्वार्टर में नेट इंटरेस्ट इनकम 31% बढ़ी.
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की बात करें तो Q2 में यह ₹3,950 करोड़ रही। कंपनी का NII पिछले फाइनेंशियल ईयर के जुलाई-सितंबर क्वार्टर के मुकाबले 31% ज्यादा है. जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पिछले साल के 5.83% के मुकाबले Q2FY24 में 6.32% रहा है। इसमें 0.49% की बढ़ोतरी हुई है.
IDFC का बैंक डिपॉजिट ₹1.64 लाख करोड़ हुआ
वहीं इस दौरान सालाना आधार पर बैंक का डिपॉजिट भी 44% बढ़कर ₹1.64 लाख करोड़ हो गया है. लेंडर का करेंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) डिपॉजिट भी एनुअली 26% बढ़कर ₹79,468 करोड़ हो गया है.
बैंक का NPA 0.41% कम होकर 0.68% हुआ.
कंपनी के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. दूसरे क्वार्टर में बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) सालाना आधार पर 1.07% कम होकर 2.11% रहा है. पिछले साल के Q2 यह 3.18% रहा था। वहीं कंपनी के नेट NPA में 0.41% की कमी हुई है. यह पिछले साल के 1.09% के मुकाबले जुलाई-सितंबर 2023 में 0.68% हो गया है.