उज्जैन ।  उज्जैन लॉबी को इंदौर स्थानांतरित करने के विरोध में रेल कर्मचारी संगठनों द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है। इसे लेकर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय मुंबई ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी को "उज्जैन रनिंग मुख्यालय बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति" से चर्चा करने के लिए भेजा था। सोमवार को रतलाम में हुई बैठक बेनतीजा रही। कर्मचारियों ने आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन ने उज्जैन रेलवे लाबी को खत्म कर इंदौर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसे लेकर सभी रेल कर्मचारी संगठन 21 अगस्त से लगातार क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि रेलवे प्रशासन तत्काल अपना आदेश वापस लें।

मामले को सुलझाने के लिए पश्चिम रेलवे चर्चगेट मुंबई ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी के सदस्य सोमवार को रतलाम पहुंचे थे। यहां सयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक अभिलाष नागर एवं एसएस शर्मा तथा मनोहर बारोठ, प्रताप गिरि, नरेंद्र सोलंकी, शिव लहरी शर्मा, राजेश दीक्षित, अनिल चौबे, नरेंद्र सहगल ,दीपक गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। समिति के सदस्यों की केवल एक ही मांग है कि रेलवे आदेश को निरस्त कर दें। मगर अधिकारियों ने उस पर कोई निर्णय नहीं लिया। इस कारण बैठक में कई बार गहमा-गहमी की स्थिति बनी। आखिरकार बैठक बेनतीजा रही। इधर भूख हड़ताल जारी सोमवार को क्रमिक भूख हड़ताल के 22 वे दिन अनुराग सिंह ट्रेन मैनेजर, रामविनय ट्रेन मैनेजर, भानु सिंह- ट्रेक मेन, लोको पायलट राहुल श्रीवास्तव, सहायक लोको पायलट मयंक सोनी मौजूद थे।