ग्वालियर ।   ग्वालियर पुलिस ने आंध्रप्रदेश से ट्रक में छिपाकर गांजा लेकर आ रहे चालक को पकड़ा है। महाराजपुरा इलाके में गांजे से भरा ट्रक पकड़ा गया है। पेपर के बंडलों के नीचे गांजा छिपाया गया था। पुलिस ने 79 किलो गांजा बरामद किया है। चालक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। चालक से पूछताछ जारी है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक आंध्रप्रदेश से आ रहा है। जिसमें गांजा भरा हुआ है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और उनकी टीम को लगाया गया। एसआइ गंभीर सिंह कुशवाह, एएसआइ राजीव सोलंकी के नेतृत्व में दो टीमें लगाई गई। महाराजपुरा इलाके में लक्ष्मणगढ़ पुल के पास ट्रक आरजे 11 जीसी 3589 को घेर लिया। चालक ने ट्रक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन टीमों ने उसे पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी ली तो ऊपर पेपर के बंडल थे और नीचे गांजे के पैकेट रखे थे। चालक का नाम देवेंद्र पुत्र रामस्वरूप बघेल निवासी वीरपुर बांध, गिरवाई बताया गया है। यहां से 79 किलो गांजा बरामद किया गया। जब चालक से पूछताछ की तो वह बोला- आंध्रप्रदेश से गांजा लाता है। वह इससे पहले भी गांजा ला चुका है। उसने कुछ बड़े सप्लायरों के नाम बताए हैं, जिनकी घेराबंदी में पुलिस लगी है। अभी उससे पूछताछ जारी है।

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लिए आज से लगेंगे शिविर

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए मोतीमहल स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय में 23 से 25 जनवरी तक विशेष शिविर आयोजित होगा। सभी विभागों के अधिकारियों से इन शिविरों के माध्यम से अपने विभाग के सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण निराकृत कराने के लिए कहा गया है। गत 31 दिसम्बर 2023 तक सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण शिविर में किया जाएगा। संभागीय पेंशन अधिकारी ने विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने विभाग के शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण विभागीय लिपिक के माध्यम से इस शिविर में अवश्य भेजें।