गुना ।    शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 67वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा अंडर-19 बालक-बालिका जूड़ो प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इसमें 49 पाइंट के साथ ग्वालियर संभाग की टीम टाप पर रही। टीम के खिलाड़ियों द्वारा छह गोल्ड, पांच सिल्वर व चार ब्रांज मेडल जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान बनाया गया। इसके साथ ही 35 पाइंट और पांच गोल्ड, एक सिल्वर व नौ ब्रांज के साथ भोपाल दूसरे व 34 पाइंट के साथ चार गोल्ड, तीन सिल्वर पांच ब्रांज के साथ जबलपुर तीसरे स्थान पर रहा। तीन पाइंट और एक सिल्वर मेडल के साथ सागर नौवे स्थान पर रहा। दरअसल उत्कृष्ट विद्यालय में परिसर में 25 अगस्त से 67वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा अंडर-19 बालक-बालिका जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर व जनजातीय विभाग के नौ संभाग के करीब 190 कोच व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में चयनित 19 खिलाड़ी राजस्थान के गंगानगर में होने वाली जूड़ों प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सोमवार को समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंयायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ व मीडिया प्रभारी विकास जैन उपस्थित रहे और सभी खिलाड़ियों को मेडल और शील्ड प्रदान की गई।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र परिहार, सहायक संचालक राजेश गोयल, जुड़़ा एसोसिएशन के सचिव सुनील शर्मा, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आसिफ खान, सहित शिक्षा विभाग के अधकारी-कर्मचारी, कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।