अहमदाबाद | गुजरात समेत चार राज्यों को जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया है और इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे| 22500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार जामनगर-अमृतसर कोरिडोर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब को जोड़ेगा| अमृतसर को जामनगर से जोड़ने वाला 917 किलोमीटर लंबा यह ग्रीनफिल्ड 6 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड कोरिडोर उत्तर और मध्य भारत के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेगा| यह एक्सप्रेस वे के साथ पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य जामनगर और कंडला के मुख्य बंदरगाहों से सीधे जुड़ जाएंगे| इस कोरिडोर से 7 पोर्ट, 9 बड़े एयरपोर्ट और एक मल्टी मॉडल लोजिस्टिक पार्क भी जुड़ेगा| इस एक्सप्रेस वे से अमृतसर, बिकानेर, जोधपुर, बाडमेर और कच्छ जैसे पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी| भटिंडा, बाडमेर और जामनगर की 3 बड़ी ऑइल रिफाइनरी को जोड़ने वाला यह भारत का पहला एक्सप्रेस वे होगा| इस कोरिडोर का करीब 45 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है| 6 लेन ग्रीन फिल्ड इकोनोमिक कोरिडोर राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बिकानेर, जोधपुर, और बाड़मेर जिले को सीधे जोड़ेगा| राजस्थान में एक्सप्रेस वे की लंबाई 500 किलोमीटर से अधिक है| यह एक्सप्रेस वे हनुमानगढ़ जिले के जाखडावली गांव से जालोर जिले के खेतलावास के बीच चलेगा| इस एक्सप्रेस वे के उदघाटन के बाद यात्रियों का समय तो बचेगा ही, साथ ही बड़े शहरों और उद्योगों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा| यह कोरिडोर राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगा| रु. 22500 करोड़ की लागत से बनकर तैयार एक्सप्रेस वे पर एडवान्स ट्रैफिक मैनेजमेंट होगा| एक्सप्रेस वे पर इलेक्ट्रोनिक टोल प्लाजा होंगे| जिससे आप जितनी दूरी तय करोगे उतना ही टोल कटेगा|