EPFO ने पहली बार प्राइवेट सेक्टर की कंपनी के बॉन्ड में किया निवेश
एचडीएफसी ने 10 वर्षों में मैच्योर होने वाले नॉन-कंवर्टिवल डिबेंचर जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए | कॉरपोरेट बॉन्ड में सबसे बड़े निवेशकों में से एक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा जारी किए गए 10,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड में से 65 फीसदी से अधिक सब्सक्रिप्शन लिया | इसके बाद एसबीआई पेंशन और प्रोविडेंट फंड का स्थान है | इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है | यह पहली बार है जब ईपीएफओ ने 2018 के अंत में इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डिफॉल्ट के बाद से किसी भी निजी संस्था द्वारा जारी बॉन्ड में निवेश किया है | एचडीएफसी ने 7 | 18 फीसदी वार्षिक कूपन दर पर 10 वर्षों में मैच्योर होने वाले नॉन-कंवर्टिवल डिबेंचर जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए |
बॉन्ड पर निर्धारित कूपन नए 10-वर्षीय बेंचमार्क बांड वार्षिक यील्ड से केवल 17 बेसिस प्वाइंट अधिक है और समान परिपक्वता वाले स्टेट लोन की तुलना में 6 बेसिस प्वाइंट कम है |