भोपाल ।   मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो चुका है। आज सत्र का दूसरा दिन है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस बढ़ती महंगाई, अनाप-शनाप बिजली बिल, बेरोजगारी समेत अनेक मुद्दों पर सत्‍तापक्ष को घेरने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में पुष्‍पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने बिजली बिल के मुद्दे पर अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। वह मंगलवार सुबह बिजली बिलों की जैकेट पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुष्‍पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम रमना में अनुसूचित जनजाति के बैगा समाज के लोग निवास करते हैं। वहां बगैर बिजली और बिना मीटर लगे लोगों के यहां भारीभरकम राशि के बिल विद्युत विभाग द्वारा दिए जा रहे हैं। सरकार आदिवासियों का रहनुमाई का दंभ भरती है, उन्‍हें 01 किलो चावल देने की बात करती है, दूसरी ओर 05-05 हजार रुपये तक के भारीभरकम बिल भेज रही है।