श्योपुर ।  अपने अजब-गजब अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल शनिवार को किसानों के साथ हाथ में डंडा लिए आवारा गौवंश को शहर से जंगल की ओर हांकते नजर आए। उन्होंने यह कदम आवारा गौवंश की वजह से हो रहे सड़क हादसों और जिले की बंद पड़ी गौशालाओं के विरोध में उठाया है। कांग्रेस विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर बंद पड़ी गौशालाओं को प्रशासन जल्द शुरू नहीं किया तो आने वाले दिनों में गौवंश को कलेक्ट्रेट के अंदर घुसा दूंगा और इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाऊंगा। हाथों में डंडा और गले में गमछा डाले हुए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने सड़क पर घूम रहे गौवंश को लेकर नए अंदाज में विरोध जताते हुए नजर आए। शहर के बंजारा डैम से लेकर पटेल चौक, रामतलाई मंदिर और नैरोगेज रेलवे स्टेशन होते हुए पूरे शहर में गौवंश को किसानों के साथ हांककर कलेक्ट्रेट के सामने से होकर जंगल तक ले जाया गया। कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करते हुए विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय प्रदेश भर के साथ श्योपुर जिले में भी कई गौशालाओं का निर्माण कराया गया। लेकिन, कुछ महीनों के बाद बीजेपी जैसे ही सत्ता में आई, वैसे ही गौशालाओं को बंद कर दिया गया। विधायक का आरोप है कि गाय और धर्म के नाम पर भाजपा राजनीति करती है। लेकिन हकीकत यह है कि जिस गौमाता के शरीर में देवी देवताओं का निवास है। उन्हें सड़कों पर बेसहारा छोड़ रखा है।

बेसहारा मवेशियों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कई युवा बेमौत मर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अधिकारी बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में भिजवा दें और बंद पड़ी गौशालाओं को जल्द शुरू कर दें, नहीं तो आने वाले दिनों में वह गौवंश को कलेक्ट्रेट में घुसा देंगे और इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे। कांग्रेस विधायक का कहना है कि बीजेपी धर्म और गायों की नाम पर राजनीति तो करती है। लेकिन सड़कों पर निराश्रित घूम रही हजारों गायों पर बीजेपी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। कमलनाथ की सरकार के समय कई गौशालाओं का निर्माण कराया गया। लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया। अब निराश्रित गोवंश सड़कों पर भटक रहे हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बेगुनाह नौजवानों की हादसों में जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान और धर्म विरोधी है, गायों की हत्यारी है। अधिकारी बंद गौशालाओं को तत्काल चालू करवाकर गायों को गौशालाओं में भिजवा दें।