भोपाल । प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स मीट में किए गए अनाप-शनाप खर्चे को लेकर कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने सूचना के अधिकार के तहत कई जानकारी निगम से मांगी है। उन्होंने कहा कि निगम के पास नर्मदा के पानी का बिजली बिल भरने के लिए बजट नहीं है ठेकेदारों का करीब साढ़े छह सौ करोड़ रुपए का भुगतान अटका हुआ है।
अलग-अलग विभागों में लगाई गई आरटीई के तहत कई प्रकार की जानकारियां चौकसे ने मांगी है। उनका कहना है कि शहर में इतना बड़ा आयोजन हुआ और उससे निवेश की संभावनाएं बढ़़ी हैं इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आयोजन के नाम पर जिस प्रकार से जनता का पैसा उड़ाया गया उसको लेकर हमने जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि जब निगम को मालूम था कि जनवरी में यह आयोजन होगा तो पहले ही काम शुरू कर देना थे। कई जगह बिना कारण के पैसा बर्बाद किया गया। सड़कों के ऊपर सड़क बनाई गई अच्छे डिवाइडर तोड़ दिए गए महंगी लाइटें लगाईं शहर के केवल एक हिस्से को सजाने के लिए महंगे पौधे खरीदे गए। निगम मद से जो भी इसमें खर्च किया गया है उसकी जानकारी मांगी है वहीं उद्योग विभाग द्वारा जो खर्चा होटलों और खाने पर किया गया उसकी भी जानकारी निकलवाई जा रही है। इसको लेकर हम आम लोगों के बीच जाएंगे और निगम से हिसाब पूछेंगे। उन्होंने कहा कि कई अस्थायी कामों पर भी खर्चा हुआ है जो जरूरी नहीं था। इसमें अगर गड़बड़ी हुई तो इसे लेकर कोर्ट भी जाएंगे।