लोकसभा चुनाव की सीटों पर दोनों ही पार्टी के प्रचार तेज...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को खरगोन व धार जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10.30 बजे मेला ग्राउंड खरगोन में सभा और दोपहर 12.15 बजे धार जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को खरगोन में रैली कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। तीसरे चरण का प्रचार रविवार को समाप्त होने के बाद दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने चौथे चरण की आठ सीटों पर फोकस बड़ा दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी उज्जैन में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रैली की। प्रदेश में चौथे और अतिंम चरण में प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, खरगौन, मंसदौर और धार सीट शामिल है। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होगा और चार जून को परिणाम आएंगे। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दो खरगोन और धार सीट पर रैली करने के साथ ही प्रदेश में 2024 में 10 सीटों पर 11 सभाएं हो जाएंगी। 2019 में प्रधानमंत्री ने 10 सभाएं की थीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को खण्डवा, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. यादव सुबह 9.35 बजे खण्डवा में धुनी वाले दादाजी धाम पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। सुबह 12.15 बजे धार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.35 बजे रतलाम लोकसभा क्षेत्र के सैलाना विधानसभा के सरवन में जनसभा, दोपहर 2.30 बजे रतलाम ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद में जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ. यादव दोपहर 3.15 बजे उज्जैन जिले के लोहना में श्री राधा माधव उदासीन आश्रम कुटी पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। शाम 4.05 बजे उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के बड़नगर विधानसभा में जनसभा एवं रोड शो, शाम 5.40 बजे मंदसौर लोकसभा के मनासा विधानसभा में जनसभा एवं रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 6.30 बजे नीमच जिले के भादवा माता मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करेंगे। आप शाम 7.10 बजे नीमच में जनसभा एवं रोड शो में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा मंगलवार सुबह 7 बजे भोपाल के बूथ क्रमांक 223 रोज मैरी स्कूल, कोलार रोड में मतदान के लिए पहुंचेगे। इसके बाद खरगौन जिले के प्रवास पर पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सुबह 10.15 बजे खरगौन के मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सुबह 7.30 बजे गृह ग्राम जैत में मतदान करेंगे।
लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह 7 मई को देवास और उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व दिल्ली की प्रदेश प्रभारी अल्का गुर्जर 7 व 8 मई को दो दिवसीय देवास, उज्जैन, रतलाम एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगी। राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर 7 मई को सुबह 10.10 बजे देवास लोकसभा के शाजापुर जिले की बेरछा विधानसभा के ग्राम गोयला में सामाजिक बैठक एवं जनसंपर्क, दोपहर 1.30 बजे बेरछा मंडल विधानसभा के ग्राम बिरगोद में सामाजिक बैठक एवं जनसंपर्क एवं शाम 4.30 बजे शाजापुर ग्रामीण मंडल के हरण गांव में सामाजिक बैठक को संबोधित कर जनसंपर्क में शामिल होंगी, जिसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों से भेंट करेंगी। गुर्जर 8 मई को सुबह 8 बजे उज्जैन पहुंचकर श्री महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगी। दोपहर 12 बजे रतलाम लोकसभा के सैलाना में महिला सम्मेलन एवं दोपहर 3 बजे महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी। शाम 7 बजे इंदौर में महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी।
वहीं, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 7 मई को खरगौन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला 7 मई को खरगौन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 7 मई को खरगौन लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।