भाजयुमो नेता ने दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की लात-घूसे व चप्पल से की पिटाई, मप्र के अनूपपुर का मामला
अनूपपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा(भाजयुमो) के एक नेता ने दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की सिर्फ इस कारण चप्पल व लात-घूसों से पिटाई कर दी क्योंकि वह सवालों का जवाब नहीं दे रहा था। गुमशुम बैठा रहा। दरअसल दुर्घटना में उसके साथी की मौत हो गई थी और वह भी घायल हो गया था। मौके पर भीड़ जुटी तो भीड़ में भाजयुमो नेता भी था। सभी लोग दुर्घटना की वजह पूछने लगे। घायल बुजुर्ग इस कदर बेसुध था कि वह कुछ भी बोल नहीं रहा था। इस पर भाजयुमो नेता ने आपा खो दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। घटना रविवार की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र के पिचरवाही निवासी बरनू सिंह (57) और भोमा सिंह (60) रविवार को बाइक से अनूपपुर की तरफ आ रहे थे। भाजयुमो नेता ने दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की लात-घूसे व चप्पल से की पिटाई, मप्र के अनूपपुर का मामलाभाजयुमो नेता ने दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की लात-घूसे व चप्पल से की पिटाई, मप्र के अनूपपुर का मामला दोनों जब ग्राम बैरी बांध और जमुड़ी के बीच पहुंचे, तभी अनूपपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भोमा सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई और बरनू सिंह घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत भाग निकला, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।
इस घटना के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के साथ बरनू सिंह घटनास्थल पर बेसुध होकर बैठा हुआ था। तभी जमुड़ी निवासी भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित वहां पहुंचा और बरनू सिंह से दुर्घटना का कारण पूछने लगा। जब घायल बुजुर्ग कोई जवाब नहीं दे पाया तो वह आपा खो बैठा और बरनू सिंह की लात-घूसों और चप्पल से पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे। सब डिविजनल पुलिस अधिकारी सुमित केरकट्टा ने कहा कि मामले का संज्ञान लेकर आरोपित की तलाश की जा रही है। कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। उक्त कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया जा रहा है। आरोप सही पाए गए तो संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।