मयखाने का पता पूछना अजनबी युवक को पड़ा महंगा
बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 29 दिसंबर 2021 को सिलपहरी आटो पाट्र्स दुकान के पास राजकुमार दास निवासी गोविन्द पाली जिला बरगढ़ उडीसा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर में पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई थी जिस पर थाना सिरगिट्टी में अपराध कमांक 759 / 2021 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटनास्थल के आसपास का बारिकी से निरीक्षण किया गया, किसी भी प्रकार का साक्ष्य मिल नहीं पाया एवं मृतक भी दीगर प्रांत उडीसा का रहने वाला था प्रकरण के संदेही पतासाजी हेतु तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने हेतु लगभग 25-30 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की सघनता से जांच की गई है एवं सिलपहरी क्षेत्र स्थित प्लांट के संचालक मैनेजर एवं काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर हत्या के संदेही के बारे में जानकारी ली गई जो कि तकनीकी साक्ष्य एवं पूछताछ के आधार पर संदेही कोटा जिला बिलासपुर का रहने वाला है जानकारी प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर को अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमति स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर संदेही के सकूनत पर दबिश दिया गया जो सकूनत पर नहीं मिला। आसपास पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही रायपुर में अपनी पहचान छिपा कर ईंट भ_े में काम कर रहा है। उक्त पते पर दबिश देकर संदेही पुरूषोत्तम मरावी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है।
संदेही शुरूआत में अपराध करने से इंकार कर रहा था कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि घटना को सिलपहरी ईट फैक्टी के पास (अजान व्यक्ति) मृतक पुरूषोत्तम मिला जो शराब कहाँ मिलता है ऐसा कहने पर मैं जानता हूँ कहकर दोनो शराब लेने चले गये और शराब लाकर सिलपहरी दिनेश आटो पाट्र्स के सामने शराब पी रहे थे वह अनजान व्यक्ति शराब के नशे में आरोपी को गाली देने लगा उसी बात को लेकर गुस्सा आने पर आरोपी द्वारा पास में रखे बड़े पत्थर से अनजान व्यक्ति के सर में 3-4 बार मारकर चोट पहुंचाया जिससे वह जमीन पर गिर गया उसके बाद पाकेट में रखे 12000 रूपये एवं मोबाईल सैमसंग को लेकर अपने गांव तिल्हैयापारा धनरास कोटा चला गया। अगले दिन अखबार के माध्यम से पता चला कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है तब अपनी पहचान छिपाकर रायपुर में काम कर रहा था। मामले में अग्रीम कार्यवाही बाद आरोपी को विधिवत् गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया जायेगा।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, उप निरी, धनुष पाटले, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, अशोक चौरसिया, प्र.आर. मनोज राजपूत, देवमून पुहूप आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, अफाक खान, बृजनंदन साहू मिथलेश सोनी एवं बोधूराम कुम्हार की अहम भूमिका रही। आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ टिल्ली पिता मोहनसिंग मरावी उम्र 29 वर्ष निवासी तिल्हैया पारा धनरास थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)