नई दिल्ली । चार राज्यों में दोबारा सरकार बनाने की तैयारी कर रही भारतीय जनता पार्टी में मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी है। फिलहाल, उत्तर प्रदेश ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां योगी आदित्यनाथ का सीएम के रूप में नाम सामने आया है। इधर, तीनों राज्यों के बड़े नेता लगातार राजधानी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें कर रहे हैं। उत्तराखंड के पुष्कर धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।  धामी ने कहा, 'सरकार गठन की प्रक्रिया जारी है... भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व (सीएम चेहरे पर) फैसला लेगा।' गोवा के प्रमोद सावंत और मणिपुर के एन बीरेन सिंह की तरफ से भी यही प्रतिक्रिया मिली। उत्तराखंड में बीते साल दो बार मुख्यमंत्री बदले गए। इसमें पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और फिर तीरथ सिंह रावत का नाम शामिल है। चुनाव से पहले यह पहद पुष्कर धामी ने संभाला। हालांकि, धामी को अपनी ही सीट से हार का सामना करना पड़ा।  बीरेन सिंह और सावंत ने शाह समेत अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। सिंह ने कहा, 'मैंने कभी भी मु्ख्यमंत्री या किसी दूसरे पद के लिए नहीं, बल्कि पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर चुनाव लड़ा है। (सीएम चेहरे) के लिए फैसला उच्च अधिकारियों की ओर से लिया जाएगा। मैं दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने और चर्चा करने (मणिपुर में सरकार गठन पर) आया हूं।' इधर, रविवार को विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू मणिपुर के लिए निकले। भाजपा ने गोवा (40) में 20, मणिपुर (60) में 32 और उत्तराखंड (70) में 47 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, उत्तर प्रदेश में पार्टी ने 250 से ज्यादा सीटें हासिल की हैं।