आदिगुरु की प्रतिमा अनावरण में नहीं आएंगे चारों पीठ के शंकराचार्य
खंडवा । ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह 21 सितंबर को होने जा रहा है। चारों पीठ के शंकराचार्य अपने, आदि गुरु की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय चातुर्मास योग चल रहा है। सभी शंकराचार्य चातुर्मास में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनावरण कार्यक्रम में लाइव जुड़कर श्रृंगेरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्य धार्मिक उद्बोधन देंगे।
मध्य प्रदेश शासन ने चारों शंकराचार्य को आमंत्रित किया था। पूर्व अनुमति नहीं लिए जाने के कारण, तथा चतुर्मास चल रहा है। इसलिए कोई भी शंकराचार्य इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात स्थित शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी सरस्वती और श्रृंगेरी मठ रामेश्वरम के शंकराचार्य स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ लाइव प्रवचन देंगे।