कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के बीच टीकाकरण का अभियान भी जारी है। बुधवार को 9039 लोगों ने वैक्सीन लगवाए। इसमें 15 से 18 साल के 2831 बच्चों को पहला डोज लगा। इसके साथ ही 1754 फ्रंटलाइन वकर्स व बुर्जुगों ने बूस्टर डोज लगवाए। जिले में तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण चल रहा है। इस दौरान एक लाख 10 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 56303 बच्चों को पहला डोज लग चुका है। जो, लक्ष्य से 50 फीसद से ज्यादा हो चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मनोज सेमुअल ने बताया कि आने वाले 10 दिन में 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. सेमुअल ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप रोज बूस्टर डोज भी लगाए जा रहे हैं। बुधवार को 911 स्वास्थ्यकर्मियों, 643 फ्रंटलाइन वकर्स के साथ 200 बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाया गया। इसी तरह अन्य वर्गों में 18 से 44 साल के 3574, 45 से 59 साल आयु वर्ग में 766 और 60 प्लस में 114 को टीका लगाया गया।

पुलिस अफसर व जवानों ने भी लगवाया बूस्टर डोज- फ्रंट लाइन वकर्स के रूप में काम कर रहे पुलिस अफसर व जवानों को भी बूस्टर डोज लग रहा है। SP पारुल माथुर के निर्देश पर पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में पुलिसकर्मियों के लिए बूस्टर डोज कैंप लगाया जा रहा है। इस दौरान SP पारूल माथुर ने खुद बूस्टर डोल लगवाया। उनके साथ ही CSP कोतवाली व सिविल लाइन मंजूलता बाज के साथ ही 100 से अधिक थानेदार व पुलिसकर्मियों ने बूस्टर डोज लगवाए।