सीहोर : पिकनिक मनाना महंगा पड़ा, पांच डूबे, चार के शव बरामद, रेस्क्यू अभियान जारी

- रेहटी तहसील की सोलवी नदी में पति-पत्नी एवं बच्चा, कोलार डेम में दो दोस्त डूबे
- एसडीएम-एसडीओपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
सीहोर। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग डूब गए। इनमें से चार के शव बरामद हो गए हैं। एक की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। ये सभी रविवार को पिकनिक मनाने के लिए नदी एवं डेम के किनारे पहुंचे थे, तभी ये हादसा हो गया। इस दौरान रेहटी तहसील की सोलवी नदी में डूबे पति-पत्नी एवं ढाई साल के बच्चे में से महिला एवं बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। युवक की तलाश जारी है। इसी तरह बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के कोलार डेम में चार दोस्तों में से दो दोस्त नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इनके शव भी सोमवार को बरामद कर लिए गए हैं। सोलवी नदी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीएम बुधनी दिनेश सिंह तोमर, एसडीओपी रवि शर्मा, रेहटी के प्रभारी तहसीलदार युगविजय सिंह यादव, थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। कलेक्टर बालागुरू के. भी लगातार रेस्क्यू अभियान का अपडेट लेते रहे। कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा, भाजपा नेता राजेश सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी यहां पहुंचे।
सोमवार को सुबह 6 बजे से शुरू किया रेस्क्यू अभियान-
जानकारी के अनुसार रेहटी तहसील स्थित ग्राम सुरई के समीप सोलवी नदी में ग्राम मालीबायां निवासी अताउर्रहमान 40 वर्ष, उनकी धर्मपत्नी रफत 35 वर्ष, बेटा ओरम उम्र ढाई वर्ष एवं बेटा रिवजर उम्र 10 वर्ष परिवार के अन्य लोगों के साथ में पिकनिक बनाने पहुंचे थे। इसी दौरान पति-पत्नी और उनका ढाई साल का बेटा डूब गया। एक 10 वर्षीय बेटे की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। इसके बाद एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। रविवार को देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलता रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रेस्क्यू अभियान सोमवार को सुबह 6 बजे से फिर शुरू किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम को सबसे पहले ढाई साल का बच्चा मिला। उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटनास्थल के करीब तीन किलोमीटर दूर महिला का शव भी मिल गया। युवक की तलाश जारी है।
चार दोस्त में से दो डूबे, शव बरामद-
एक अन्य घटना बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में आने वाले कोलार डेम पर हुई। यहां भोपाल के चार युवक प्रिंस सिंह, उज्जवल त्रिपाठी अपने दो साथियों शैलेन्द्र धाकड़ और सत्यम पटेल के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि डेम की पाल पर चढ़कर ये चारों युवक लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पहुंचे और डेम में उतरकर नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में जाने से प्रिंस सिंह और उज्जवल त्रिपाठी डूब गए। उनके दोनों साथियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना बिलकिसगंज प्रभारी संदीप मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। सोमवार को दोनों के शव बरामद हो गए। बताया जाता है कि चारों युवक भोपाल के कॉलेज में अध्ययनरत थे। इधर लगातार बारिश के चलते कलेक्टर बालागुरू के. ने आदेश जारी करते हुए सीहोर जिले के वॉटरफाल, नदियों, झरनों पर आमजनों के जाने पर रोक लगाते हुए कर्मचारियों को तैनात किया है।
इनका कहना है-
सोलवी नदी में तीन लोगों के डूबने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम को भेजकर रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। रविवार को देर शाम तक टीम नदी में रेस्क्यू अभियान चलाती रही, लेकिन डूबे तीन लोगों को पता नहीं चल सका। इसके बाद सोमवार को सुबह 6 बजे से फिर से अभियान शुरू किया गया। अभी ढाई वर्ष का बालक एवं महिला का शव बरामद हुआ है। युवक की तलाश के लिए टीम सर्चिंग कर रही है।
- रवि शर्मा, एसडीओपी बुधनी