यूक्रेन को हथियार बेचने की योजना के बीच नाटो महासचिव से ट्रंप की होगी मुलाकात
वाशिंगटन । उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) महासचिव मार्क रूट इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले है। यह मुलाकात तब हो रही है जब ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका नाटो सहयोगियों को हथियार बेचेगा, जिन्हें वे आगे यूक्रेन को दे सकते है।
रूट सोमवार और मंगलवार को वाशिंगटन में रहने तथा ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ-साथ सांसदों से भी बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। वाशिंगटन पहुंचने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं महासचिव (नाटो) से मुलाकात करूंगा जो कि कल पहुंच रहे हैं। हम उन्हें कई अत्याधुनिक हथियार भेजने वाले हैं और वे हमें उनके लिए पूरा भुगतान करने वाले है।
ट्रंप के प्रमुख सहयोगी साउथ कैरोलाइना से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि यह संघर्ष (रूस और यूक्रेन) अब एक निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि ट्रंप यूक्रेन की मदद करने में रूचि दिखा रहे हैं।