छिंदवाड़ा: जंगलों में अगर उछल कूद करने वाले जानवरों की चर्चा होती है तो सबसे पहले बंदर की याद आती है. लेकिन इसके अलावा भी एक ऐसी मकड़ी है जो उछल कूद करने में माहिर होती है. ये जंप करके ही अपना शिकार भी करती है. सबसे अनोखी बात है कि इस मकड़ी की 8 आंखें होती हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग इसके बारे में जानते हैं. पेंच टाइगर रिजर्व में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इस मकड़ी को शिकार करते हुए कैमरे में कैद किया है.

पेंच टाईगर रिजर्व में दिखी साल्टिसिडे मकड़ी

पेंच टाइगर रिजर्व के नाकेदार शरद कुमार सारठिया ने अपने कैमरे में एक ऐसी मकड़ी कैद की है जिसे कूदने वाली मकड़ी कहा जाता है. वैज्ञानिक रूप से यह मकड़ी साल्टिसिडे परिवार से संबंधित है. यह अपनी उत्कृष्ट नजरें, छलांग लगाने की क्षमता और शिकार करने के तरीके के लिए जानी जाती है. ये मकड़ियां बिना जाल बनाए अपने शिकार पर झपट्टा मारती हैं. ये अपनी तेज छलांगों और फुर्तीलापन के लिए जानी जाती हैं.

मक्खी का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हुई मकड़ी

पेंच टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करता है, जो हर दिन अलग-अलग तरह की तस्वीर अपने कैमरे में कैद करते हैं. इसी के तहत नाकेदार शरद कुमार सराठिया ने कूदने वाली मकड़ी को मक्खी का शिकार करते हुए कैमरे में कैद किया है.

बिना जाल बनाए छलांग लगाकर करती है शिकार

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉ. अंकित मेश्राम ने बताया कि "ये मकड़ियां अपने मजबूत पिछले पैरों का उपयोग करके अपने शरीर की लंबाई से कई गुना लंबी छलांग लगा सकती हैं. कूदने वाली मकड़ियां तेज शिकारी होती हैं, जो बिना जाले के शिकार का पीछा करती हैं और फिर उन पर झपट्टा मारकर उन्हें पकड़ लेती हैं."

8 आंखों वाली होती है ये मकड़ी

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉ. अंकित मेश्राम ने बताया कि "कूदने वाली मकड़ियों की 8 आंखें होती हैं, जिनमें से 2 मुख्य आंखें बहुत बड़ी होती हैं और स्टीरियोस्कोपिक दृष्टि प्रदान करती हैं. जिससे वे दूरी का सही अनुमान लगाकर अपना शिकार कर लेती हैं."