सडक़ों पर बह रही नदियां, गांवों का टूटा संपर्क

भोपाल।  मप्र में सक्रिय मानसून सिस्टम ने तबाही के हालात पैदा कर दिए हैं। बीते कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य के कई हिस्सों को बाढ़ जैसी स्थिति में धकेल दिया है। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है, वहीं नदियां उफान पर हैं। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। शनिवार को छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच पानी गिरा। वहीं, नौगांव में 3.4 इंच पानी गिर गया। टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई।
छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया। इसमें सवार दो लोग शीशा तोडक़र बाहर निकल आए। एक की मौके पर ही मौत हो गई। छतरपुर के खजुराहो में रनगुवां बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। बमीठा थाना इलाके में आने वाला रनगुवां डैम 1957 में बना था। इससे बन्ने समेत आसपास की छोटी नदियों में पानी जाता है। शिवपुरी में उफनते नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए। पेड़ों की डालियों को पकडऩे पर उनकी जान बच गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उनको बाहर निकाला।


खजुराहो में पुल टूटने से मार्ग बंद
छतरपुर के खजुराहो में पुल टूटने से देवगांव-देवरा मार्ग बंद हो गया है। छतरपुर-पन्ना जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बिजली के 6 खंभे बह जाने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। टीकमगढ़ में पुरानी टिहरी रोड पर बने पुल के बगल की दीवार और पेड़ गिर गया। हनुमान सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। वार्ड नंबर 20 की शिव शक्ति कॉलोनी में घरों में करीब 3 फीट तक पानी भरा है। अशोकनगर में आरोन रोड पर सब्जी मंडी परिसर में करीब 4 फीट तक पानी भर गया है। दुकानों में रखी सब्जी बह गई। किसान परेशान हो रहे हैं। कुंडेश्वर में नवोदय विद्यालय की कैंटीन सहित क्लास रूम में 3 फीट तक पानी भर गया है। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। जमडार नदी के उफान पर होने से टीकमगढ़-ललितपुर रोड बंद हो गया है।


नाला पार करते वक्त बहे तीन युवक
शिवपुरी में पिछोर-कछौआ रोड पर उफनते नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक समेत बह गए। मनका गांव के रहने वाले सुरदीप यादव, राजदीप यादव और एक अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पिछोर की ओर जा रहे थे। रास्ते में पडऩे वाले रपटे पर तेज बहाव में पानी बह रहा था। तीनों ने नाले को पार करने की कोशिश की लेकिन बाइक पानी के तेज बहाव में बहने लगी। नाले किनारे पेड़ों की डालियों को पकडऩे की वजह से उनकी जान बच गई। बाद में ग्रामीणों ने मशक्कत कर उनको बाहर निकाला।


 कालीसिंध नदी में कार गिरी, 2 की मौत
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया से एक अर्टिगा कार नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार चार में से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने गाड़ी के ग्लास तोडक़र बचा लिया। एक की हालत गंभीर है। हादसा रविवार सुबह 11 बजे कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा गांव के पास हुआ है। मदुरई से इंदौर की ओर जा रही कार पुरानी संकरी पुलिया पर पहुंची। सामने से आ रहे ट्रक को देखकर ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार सीधे नदी में जा गिरी। 11 मीटर लंबी और 12 फीट ऊंची यह पुलिया करीब 100 साल पुरानी है, जिसकी रेलिंग टूट चुकी है। यहां पिछले 2 महीने में यह चौथा हादसा है। ग्रामीणों ने तुरंत नदी में उतरकर रेस्क्यू किया। बताया गया कि कार में चार लोग सवार थे। आगे बैठे दो लोगों ने सीट बेल्ट लगाई थी, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। पीछे बैठे दो लोगों को कांच तोडक़र सुरक्षित बाहर निकाला गया। मदुरई के रहने वाले ये सभी देश में अलग-अलग जगहों पर स्थित रेस्टोरेट्स में साउथ इंडियन डिशेज बनाने का काम करते थे।