इंदौरवासियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली और गुजरात जाना हुआ आसान, बनेंगे दो नए ISBT

इंदौर: मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी में तेजी से विस्तारित होती परिवहन सेवाओं के लिए शहर में दो नए आईएसबीटी तैयार किए जाएंगे. इंदौर विकास प्राधिकरण के बोर्ड ने इनके निर्माण संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा प्राधिकरण ने करीब 1508 करोड़ के विभिन्न कार्यों को भी बजट के अंतर्गत पूर्ण करने के फैसले को स्वीकृति दी है.
इंदौर विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए अपने विकास कार्यों का बजट पेश किया
दरअसल इंदौर विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्ष 2025 - 26 के लिए अपने विकास कार्यों का बजट तैयार किया है. उसके अनुरूप शहर में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे. जिनमें प्रमुख रूप से भोपाल रोड स्थित बाईपास पर नया आईएसबीटी तैयार किया जाएगा. इसी प्रकार धार रोड पर चंदन नगर के आगे भी आईएसबीटी का निर्माण किया जाएगा.गौरतलब नए आईएसबीटी बन जाने से इंदौर से राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर और दिल्ली रूट की बसें चलाई जा सकेंगी. इसी प्रकार धार रोड पर आईएसबीटी के निर्माण से इंदौर से झाबुआ, गुजरात और अन्य राज्यों की बसों को सुगमता रहेगी. इसके अलावा शहर से संबंधित क्षेत्र की ओर जाने वाले यात्रियों को नए आईएसबीटी की सुविधा मिल सकेगी.विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने इंदौर विकास प्राधिकरण के बजट में वर्ष 2025 और 26 के लिए कई अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है. जिसमें शहर में बनने वाले नए फ्लाईओवर, ब्रिज के लिए 196 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. वहीं वर्ष 2025 और 26 के लिए करीब 243 करोड़ रुपये विद्युत कनेक्शन के लिए अलग से प्रस्तावित किए गए हैं. साथ ही सड़क निर्माण के लिए 432 करोड़ रुपये के आसपास का खर्च बताया गया है.
2028 में उज्जैन सिहस्थ के लिए दो सड़कों के लिए बजट निर्धारित किया गया
कुल मिलाकर इंदौर विकास प्राधिकरण वर्ष 2025 में ऐतिहासिक करोड़ रुपये की आय दिखाई है. वहीं आने वाले वर्ष में विकास प्राधिकरण को करोड़ों की आय होने की संभावना है. इसके अलावा प्राधिकरण नई आवासीय स्कीम का विकास कराएगा. वहीं शहर के मध्य क्षेत्र में ग्रीनरी का विकास किया जाएगा.
इसके अलावा गैर योजना मद में कला एवं संस्कृति के अलावा खेल गतविधियों को भी विकसित करने के लिए भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं 2028 में उज्जैन सिहस्थ के लिए दो सड़कों के लिए बजट निर्धारित किया गया है. वहीं फ्लाई ओवर भी तैयार किए जाएंगे. इंद्रेश्वर महादेव मंदिर को भी विकसित किया जाएगा.