राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी हटाने के बयान पर बोले मंत्री पटेल


भोपाल । मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने  मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने इस देश पर राज किया है। लेकिन रोजमर्रा की जरुरतों को कांग्रेस पूरा नहीं कर सकती। पिछले दस सालों में भाजपा सरकार ने रोजमर्रा की जरुरतों को हरसंभव पूरा करने की कोशिश की है। पटेल ने राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी हटाने वाले बयान पर कहा राहुल गांधी की दादी ने पचास साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था। गरीबी हटी होती तो इन दस साल में हमारी अर्थ व्यवस्था विश्व में पहले स्थान पर होती। रोजमर्रा की जरुरतों पर कांग्रेस ने सिर्फ चर्चा की। कभी काम नहीं किया।
चुनाव के पहले भारत विकसित यात्रा गांव-गांव पहुंचाकर सरकार ने पहली बार यह ढूंढने की कोशिश की है कि कोई लाभार्थी छूट तो नहीं गया। और उस यात्रा का परिणाम आज संकल्प पत्र में दिख रहा है। हमारी सरकार संकल्प लेती है और उसे पूरा करने की भरसक कोशिश करती है। और बाद में समझने की कोशिश करती है कि कहीं कोई जरुरतमंद छूट तो नहीं गया। पटेल ने कहा कि भारत से बाहर ले जाई गई हमारी विरासत मूर्तियां, सिक्के आदि को वापस लाने का काम करेंगे। 2014 के पहले कोई मानने को तैयार नहीं था कि बिचौलिया समाप्त हो सकता है। लेकिन हमने यह कर दिखाया। भ्रष्टाचार जो भी करेगा, उसे सजा मिलेगी। मैं पूरे भरोसे के साथ कहता हूं कि छिंदवाड़ा में कमल खिलेगा। जब मैं लड़ रहा था तब कांग्रेस और कमलनाथ जी का आतंक समाप्त किया था। इस बार परिवारवाद समाप्त होगा। कमलनाथ की ग्रास रूट लेवल पर चर्चा बहुत होती है। वो सब धन पहुंचाने का प्रबंधन था। इसके अलावा कुछ नहीं। पटेल ने कहा कि कांग्रेसियों के भाजपा में आने को जीत से मत जोडि़ए। जीत तो हम चुके हैं। मैं मानता हूं भारत जिन उंचाईयों को छूने के लिए आगे बढ़ रहा है इसलिए इस यात्रा में जो भी शामिल होगा उनका हम सब स्वागत करते हैं।