अब इंदौर के कैैट परिसर में तेंदुए की आहट, वन विभाग को मिले पगमार्क, लगाए जाएंगे पिंजरे
इंदौर । इंदौर के हातोद,गांधी नगर क्षेत्र के बाद तेंदुए ने सुरक्षित माने जाने वाले कैट परिसर में आमद दी है। परिसर के वाॅच टाॅवर पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने दो तेंदुए रात को देखे। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। कैट के पास लगी टाउनशिपों में जब तेंदुए के मौजूद होने की खबर फैली तो रहवासी भी डर गए और जगह-जगह पोस्टर लगाकर सावधानी बरतने को कहा गया। कैट परिसर में सुबह और शाम को निकलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया हैै।
सुबह कैट परिसर में वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए की खोजबीन शुरू की। टीम को अलग-अलग स्थानों पग मार्ग मिले। जो तेंदुए के है। अब वन विभाग कैट परिसर मेें जगह-जगह पिंजरे लगाएगा, ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। इसके अलावा कैैट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। कैट परिसर के कुछ हिस्से में घनी हरियाली है। वहां पर ही दो तेंदुए देखे गए हैै। कुछ वर्ष पहले भी कैट परिसर में तेंदुआ देखा गया था। इंदौर मेें इससे पहले सुपर काॅरिडोर क्षेत्र और सिंहासा क्षेत्र मेें तेेंदुआ देखा गया था। वन विभाग अब फुटेज और पग मार्क से मिलान कर रहा है कि कहीं उन इलाकों में नजर आने वाले तेंदुए ही तो कैट परिसर में नहीं घुसे है। अब मंगलवार सुबह टीम फिर कैट परिसर में जाकर तेंदुअेां का पता लगाएगी।