न्यूयॉर्क । अमेरिका के बैंकिंग इतिहास में सबसे पुराना और सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन है। इस बैंक का 225 साल पुराना इतिहास है। 225 सालों में लगभग 1200 बैंकों का अधिगृहण कर चुका है। मार्केट कैप के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है। यह बैंक आपदा में अवसर खोजता है। अमेरिका में बैंक बहुत जल्दी डूबते हैं। ऐसे समय में इस बैंक के लिए यह एक अवसर होता है। अमेरिका में 2000 के बाद से अभी तक लगभग 25 बड़े बैंक असफल हुए हैं। जो बाद में जेपी मॉर्गन बैंक का हिस्सा बन गए। 
 1799 में न्यूयॉर्क में इस बैंक की शुरुआत हुई थी। इस बैंक ने भी कई बार मुसीबतों का सामना किया। 1871, 1903 और 1907 में इस बैंक को भी बड़े-बड़े संकटों का सामना करना पड़ा। लेकिन हर झटके से यह बाहर निकल कर आया। अभी तक इस बैंक में 1200 से ज्यादा बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं का अधिग्रहण किया जा चुका है। इस बैंक का कारोबार सारी दुनिया के देशों में फैला हुआ है।