घायल, बीमार फिलिस्तीनियों की जान बचाने बेहतर इलाज की जरुरत
गाजा । गाजा पट्टी में घायल, बीमार फिलिस्तीनियों की जान बचाने के लिए उनके बेहतर इलाज की जरुरत बताई जा रही है। गाजा पट्टी में कम से कम 11,000 घायल और बीमार फिलिस्तीनियों को इलाज के लिए तत्काल दूसरे देशों में भेजे जाने की जरूरत बताई जा रही है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी है। मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने एक बयान में कहा कि मरीजों की जान बचाने की जरूरत है क्योंकि गाजा में चल रहे इजरायली युद्ध के कारण चिकित्सा कर्मचारियों और उपकरणों की कमी के बीच मंत्रालय उनके लिए सभी चिकित्सा सेवाएं प्रदान नहीं कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कहा कि वर्तमान में मंत्रालय उत्तरी गाजा में अस्पतालों के कुछ हिस्सों को संचालित करने में सक्षम है, लेकिन हमें अपना काम जारी रखने के लिए चिकित्सा आपूर्ति और ईंधन के आगमन और दक्षिण से चिकित्सा टीमों की वापसी की आवश्यकता है।
इस संबंध में मंत्रालय ने कहा कि गाजा पर चल रहे इजरायली हमलों में अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 27,708 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 67,147 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के अनुसार, पट्टी में इसकी 84 प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधाएं इजरायली हमलों के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।