सुकमा पुलिस के सामने दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। हिंसा की घटनाओं में शामिल दो नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस बात की जानकारी एक अधिकारी की ओर से शुक्रवार को दी गई है।वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ के सदस्य उइका मल्ला और मिलिशिया सदस्य सोदी हुंगा ने अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए गुरुवार को पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।उन्होंने बताया कि दोनों लंबे समय से जिले के जगरगुंडा और किस्टाराम इलाकों में हिंसा की कई घटनाओं में शामिल थे।अधिकारी ने कहा, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वे जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान पुना नारकोम से प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि दोनों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।