मंडला ।  जिले के बिछिया के भीड़ भरे बाजार में nh-30 राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते अनियंत्रित ट्रक ने सीआरपीएफ के जवानों से भरे वाहन को जोरदार टक्कर मारी और उसे 10 मीटर दूर तक घसीटते ले गया। सीआरपीएफ के वाहन में जवान भी सवार थे। दूर तक घिसटता सीआरपीएफ का वाहन डिवाइडर को तोड़कर पलट गया‌। अनियंत्रित ट्रक यहां रुका नहीं बल्कि उसी गति से आगे भागता हुआ सड़क किनारे खड़े 25 से 30 मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए दो ऑटो रिक्शा को भी अपनी चपेट में लिया।

इस दौरान अपनी मां की गोद में सवार 15 महीने का शिशु और एक अन्य 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें मंडला जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि दुर्घटना में घायल सीआरपीएफ के 8 जवानों को बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है बेलगाम भागते ट्रक के पहिए में फंसे हुए मोटरसाइकिलों के कारण ट्रक बिछिया थाना के ठीक सामने जाकर रुका। ट्रक में इमारती लकड़ी लदी हुई थी। पुलिस ने आनन-फानन में गंभीरों को अस्पताल पहुंचाया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है