छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक रहस्यमयी बीमारी का कहर सामने आया है। जिसमें पिछले कुछ महीनों के दौरान 50 से ज्यादा लोगों की मौत से हड़कंप मच गया था। मामला जिले के सुदूर रेगडगट्टा गांव का है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेगडगट्टा गांव में 6 महीने के दौरान रहस्यमयी बीमारी से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि यहां दो साल में 50 से 52 लोगों की मौत हुई है। वहीं, जान गंवाने वालों के परिजनों को पता नहीं चल सका कि इन लोगों की मौत कैसे हुई।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस गांव में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहां करीब 800 लोगों की आबादी है। रहस्यमयी बीमारी से करीब 6 महीने में इतने लोगों की मौत से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। परिजनों को नहीं पता कि उनके घर के सदस्य किस बीमारी के चपेट में हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस रहस्यमयी बीमारी में उन्हें पैरों और शरीर के अंगों में सूजन और दिल की धड़कन की शिकायत होती है। हालांकि लोगों की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।