भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका में है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को एक विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।भारतीय टीम भी इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। वहीं, कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप सेन चोटिल हैं और चयन के लिए उपल्बध नहीं हैं। वहीं, अक्षर पटेल फिट होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। हसन महमूद की जगह नसूम को मौका दिया गया है।

भारत पर दूसरी सीरीज हारने का खतरा

भारतीय टीम को इससे पहले बांग्लादेश में वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। ढाका के मैदान में उन्होंने पहले मैच में पांच और दूसरे मैच में छह विकेट लिए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते ही भारतीय टीम सीरीज हार गई थी। बांग्लादेश की जमीन पर यही एकमात्र सीरीज रही है, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो बांग्लादेश की जमीन पर दूसरी सीरीज गंवा देगी। टीम इंडिया यह मैच जीतकर शर्मनाक हार से बचना चाहेगी।