भोपाल । प्रदेश में रबी फसलों के लिए किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। बोवनी के लिए जब डीएपी की आवश्यकता थी तब किसान सहकारी समितियों की दुकानों के बाहर लाइन में खड़े थे। अब यूरिया की जरूरत है और यह भी मांग के अनुरूप नहीं मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सरकार से किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि कालाबाजारी को रोका जाए।
प्रदेश में गेहूं चना सहित रबी की अन्य फसलों की बोवनी हो चुकी है। किसानों को अब यूरिया की आवश्यकता है लेकिन पर्याप्त मात्र में खाद उपलब्ध नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिदिन कहीं न कहीं से यह सूचना मिलती है कि किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। सरकार खाद का प्रबंधन करने में पूरी तरह असफल रही है। बार-बार खाद की समस्या का लेकर सरकार का ध्यान भी आकर्षित कराया गया लेकिन कोई ठोस पहल नहीं की गई। यही कारण है कि अभी भी किसान खाद के लिए परेशान हैं। उधर सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों का दावा है कि खाद की कोई कमी नहीं है। लगभग डेढ़ लाख टन यूरिया उपलब्ध है। लगातार आवक भी हो रही है। इस माह पांच लाख टन यूरिया का प्रबंध किया जा रहा है।