भोपाल । मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने 3 अप्रैल को दो बड़ी बैठक बुलाई है। सुबह 10 बजे जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक होगी। वहीं शाम को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस की बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रोड मैप बनाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस की ग्राउंड रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को देंगे। इस बैठक में एमपी कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा चुनाव प्रबंधन समिति की भी बैठक होगी। इसके लिए विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को बुलाया गया है। सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा हो सकती है।
मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी के मामले पर भी कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाएगी। 31 मार्च को वचन पत्र समिति की बैठक होगी।