कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मिक्स्ड बैडमिंटन टीम को भले ही सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा हो लेकिन गुरुवार से सिंगल्स के मुकाबले शुरू होने वाले हैं जहां भारत के कई खिलाड़ी मेडल के दावेदार के तौर पर उतरेंगे। मिक्स्ड इवेंट में भारतीय टीम को मलेशिया के खिलाफ 1-3 से हार मिली थी। इस टाई में एकमात्र जीत पीवी सिंधु ने दिलाई। लेकिन बात बाकी खिलाड़ियों की करें तो थामस कप जीतने के बाद सभी शानदार लय में नजर आ रहे हैं।गुरुवार, 4 अगस्त से बैडमिंटन में सिंगल्स के मुकाबले शुरू हो रहे हैं ऐसे में भारत की तरफ से पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, उभरती हुई युवा खिलाड़ी आकर्षी कश्यप मैदान में होंगी। पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था। इस बार वह अपने मेडल का रंग बदलना चाहेंगी।